Header Include

Terjemahan Berbahasa India

Terjemahan makna Al-Qur`ān Al-Karīm ke bahasa India oleh Maulana Azizulhaq Al-'Umari.

QR Code https://quran.islamcontent.com/id/hindi_omari

وَٱلتِّينِ وَٱلزَّيۡتُونِ

क़सम है अंजीर की! तथा ज़ैतून की!

क़सम है अंजीर की! तथा ज़ैतून की!

وَطُورِ سِينِينَ

एवं "तूरे सीनीन" की क़सम!

एवं "तूरे सीनीन" की क़सम!

وَهَٰذَا ٱلۡبَلَدِ ٱلۡأَمِينِ

और इस शान्ति वाले नगर की क़सम!

और इस शान्ति वाले नगर की क़सम!

لَقَدۡ خَلَقۡنَا ٱلۡإِنسَٰنَ فِيٓ أَحۡسَنِ تَقۡوِيمٖ

निःसंदेह हमने इनसान को सबसे अच्छी संरचना में पैदा किया है।

निःसंदेह हमने इनसान को सबसे अच्छी संरचना में पैदा किया है।

ثُمَّ رَدَدۡنَٰهُ أَسۡفَلَ سَٰفِلِينَ

फिर हमने उसे सबसे नीची हालत की ओर लौटा दिया।

फिर हमने उसे सबसे नीची हालत की ओर लौटा दिया।

إِلَّا ٱلَّذِينَ ءَامَنُواْ وَعَمِلُواْ ٱلصَّٰلِحَٰتِ فَلَهُمۡ أَجۡرٌ غَيۡرُ مَمۡنُونٖ

परंतु जो लोग ईमान लाए तथा उन्होंने सत्कर्म किए, उनके लिए समाप्त न होने वाला बदला है।

परंतु जो लोग ईमान लाए तथा उन्होंने सत्कर्म किए, उनके लिए समाप्त न होने वाला बदला है।

فَمَا يُكَذِّبُكَ بَعۡدُ بِٱلدِّينِ

फिर (ऐ मनुष्य) तुझे कौन-सी चीज़ बदले (के दिन) को झुठलाने पर आमादा करती है?

फिर (ऐ मनुष्य) तुझे कौन-सी चीज़ बदले (के दिन) को झुठलाने पर आमादा करती है?

أَلَيۡسَ ٱللَّهُ بِأَحۡكَمِ ٱلۡحَٰكِمِينَ

क्या अल्लाह सब हाकिमों से बड़ा हाकिम नहीं है?

क्या अल्लाह सब हाकिमों से बड़ा हाकिम नहीं है?
Footer Include